Citroen India एयरक्रॉस की कीमत में हुई भारी बढ़ोतरी…

नई दिल्ली: 1 जनवरी, 2023 से कंपनी अपने पूरे रेंज की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। Citroen India ने C3 और C5 एयरक्रॉस के लिए 1.5 से 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। इस तरह C3 की कीमतें वेरिएंट के आधार पर 8,800 रुपये से लेकर 16,300 रुपये के बीच बढ़ सकती हैं।

Citroen C3
Citroen C3 मॉडल की बात करें तो इसमें दो इंजन विकल्प दिया जाता है। इसका हाई-स्पेक वाला इंजन 1.2 लीटर के टर्बो-पेट्रोल मोटर के साथ आता है, जो 110hp पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि कम-स्पेक वाला इंजन एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर के साथ आता है, जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Citroen C5 Aircross Facelift
सिट्रॉन की दूसरी कार सी5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। उस समय इसकी कीमत 36.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की थी। इसमें 2.0 लीटर का चार सिलिंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 175bhp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसकी माइलेज 17.5 kmpl की है।

ध्यान देने वाली बात है कि पुरानी कीमतें केवल मौजूदा स्टॉक के लिए लागू होती हैं, जो अलग-अलग डीलर के लिए अलग-अलग हो सकती है।