
23 जुलाई 2022 का राशिफल (Horoscope)
मेष
सब कुछ अपनी सामान्य गति से काम करेगा. व्यावसायिक दृष्टि से समय शुभ है.नौकरीपेशा जातकों के लिए नवीन अवसर प्राप्ति के लिए उत्कृष्ट समय है. नए परिचित अथवा नवीन सौदे चिंता का कारण बन सकते हैं. कोई आपके लिए आर्थिक रूप से समस्या खड़ी कर सकता है. मातृ संबंध आपको कुछ अप्रत्याशित तरीके से अत्यधिक लाभ दिला सकते हैं. अनैतिक संबंधो के कारण आपकी छवि धूमिल हो सकती है. आध्यात्मिक खोज आपको अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापस पाने में मदद कर सकती है.
वृष
आपका कोई काम बॉस को बहुत पसंद आ सकता है. ऑफिस में आपकी प्रगति का दिन है.ऑफिस में आपके इंक्रिमेंट की बात हो सकती है, जिससे आपको काफी खुशी होगी. अगर आप खुद का बिजनेस करते हैं, तो आपको कोई सामान लेने के लिये बाहर जाना पड़ सकता है. आपका काम सफल रहेगा. पहले किसी कार्य में निवेश किये गये पैसों से आज आपको लाभ मिल सकता है. आज अपने सारे काम निपटाकर घर-परिवार को भी समय देंगे. परिवार वाले आपसे खुश रहेंगे. माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपकी खुशी बनी रहेगी.
मिथुन
कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा.बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिलसकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
कर्क
पारिवारिक जीवन में भी भाई बहनों से विवाद के कारण अस्थिरता हो सकती है. यह आपके लिए सौभाग्यशाली अवधि नहीं है. प्रेम सम्बन्ध यथावत रहेंगे. समर्पित परिश्रम से यदि आप वरिष्ठों को संतुष्ट कर सकते हैं. यदि आप अपना दृष्टिकोण बदल सकते हैं और ईमानदारी से काम कर सकते हैं तो आपकी रैंक, पारिश्रमिक और लोकप्रियता बढ़ जाएगी. आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है.
सिंह
आपको अपने काम की अहमियत को समझने की जरूरत है.दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. पहले उसी काम को पूरा करें, जो ज्यादा जरूरी है. हालांकि काम को पूरा करने में कुछ चुनौतियां भी आपके सामने आ सकती हैं. आपको अपना काम बहुत ही समझदारी से करना चाहिए. छोटे बच्चे अपने माता-पिता से किसी चीज़ की जिद्द कर सकते हैं. उनकी जिद्द पूरी भी हो सकती है. आपको माता-पिता से पूरा प्यार मिलेगा. आपको अचानक किसी दोस्त के फंक्शन में जाना पड़ सकता है. मां लक्ष्मी के आगे घी का दीपक जलाएं, आपका काम पूरा जरूर होगा.
कन्या
विवादों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आकर न लें. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससेआप थोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.
तुला
आपको अपने वरिष्ठों की उपेक्षा का सामना करना पड़ेगा और आपके सहयोगी आपकी कमजोरियों को भुनाने और खेल बिगाड़ने का काम करेंगे. दिन काफी विवादास्पद साबित हो सकता है.इसलिए, इस चरण में आपको अपने सहकर्मियों के साथ अपनी योजनाओं या अपनी महत्वाकांक्षा का खुलासा या चर्चा नहीं करनी चाहिए. जहां तक संभव हो अपना समय किताबों के साथ बिताएं.
वृश्चिक
आपको बिजनेस में अच्छा लाभ मिलेगा. दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा.करियर में सब कुछ अच्छा रहेगा. अगर आपने कोई ब्यूटी सैलून खोल रखा है, तो आपका काम बढ़िया रहेगा. आप किसी नये बिजनेस को लेकर भी प्लान बना सकते हैं. आप किसी काम से शहर से बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. जीवनसाथी शाम के समय आपको कोई सरप्राइज दे सकता है. बच्चे अपने किसी दोस्त से फोन पर बात कर सकते हैं. आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी. किसी जरूरतमंद को कपड़े दान करें, करियर में सब अच्छा रहेगा.
धनु
खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा.नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिएखुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.
मकर
आपको नौकरी या काम-काज से जुड़े कई नए विकल्प मिल सकते हैं. हालाँकि, जल्दबाज़ी में निर्णय लेने से आपको बचना चाहिए. व्यापारिक सन्दर्भ में आप कार्य विस्तार योजनायों को अमली जामा पहनाने के लिए अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश करेंगे. किए गए वादों को निभाएँ और दूसरों पर विश्वास करें. ये अपनी क्षमताओं को दिखाने का सही समय है. ब्रेक-अप से बचने के लिए एक-दूसरे का यक़ीन न तोड़ें. साथ ही अपने प्रियजनों के साथ थोड़ा ज़्यादा समय बिताने की कोशिश करें. नाक, कान और गले से जुड़े रोगों से बचें. मेहनत और लगन से आप आने वाले दिनों में जो चाहे, वह हासिल कर सकते हैं.
कुंभ
परिवार में खुशहाली बनी रहेगी. आपको सबका साथ मिलेगा. आप अपने रिश्तों को अधिक महत्व देंगे. आपका काम समय पर पूरा होगा. बच्चों की पढ़ाई ठीक बनी रहेगी. अगर आप किसी मिष्ठान भंडार से जुड़ा काम करते हैं, तो आपका काम अच्छा चलेगा. आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. वैवाहिक रिश्तों में समरसता बनी रहेगी. आप परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं. अगर आप नई जॉब की तलाश में हैं, तो आपकी तलाश जल्द ही पूरी हो जायेगी. गाय को रोटी खिलाएं, आपके काम समय से पूरे होंगे.
मीन
अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. अपनी वाणी पर संयम रखें. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी होसकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.
पं सुभाष पाण्डेय