जून का कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ के पार

नई दिल्ली। जून माह का जीएसटी कलेक्शन डाटा भी आ गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक जून में एक साल पहले के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन 56% बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया।

इससे पहले मई में, जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 करोड़ रुपये था, जो साल-दर-साल 44 फीसदी की वृद्धि थी। आपको बता दें कि जीएसटी लागू होने के बाद यह पांचवीं बार है जब मासिक कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है और मार्च 2022 के बाद से चौथा महीना है। वहीं, अप्रैल 2022 के बाद जून में दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन हुआ है।

जून के अलावा जीएसटी के टॉप कलेक्शन

अप्रैल 2022: 1,67,540 करोड़
मार्च 2022 : 1,42,095 करोड़
जनवरी 2022: 1,40, 986 करोड़
मई 2022 : 1,40,885 करोड़
फरवरी 2022: 1,33,086 करोड़

जीएसटी के 5 साल : भारत के सबसे बड़े टैक्स सुधार माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के 5 साल का सफर पूरा हो गया है। इस 5 साल में हर महीने एक लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू कलेक्शन सामान्य बात हो गई है। आपको बता दें कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में उत्पाद शुल्क, सेवा कर और वैट जैसे 17 स्थानीय कर और 13 उपकर शामिल किए गए और इसे एक जुलाई, 2017 की मध्यरात्रि को लागू किया गया था।