
जहानाबाद:- प्रखण्ड परिसर स्थित लोहिया भवन में नगर पंचायत चुनाव को ले निर्वाची पदाधिकारी सह एलआरडीसी अविनाश कुमार के उपस्थिति में संवीक्षा के कार्य को अंतिम रूप दिया गया। संवीक्षा को ले प्रखण्ड परिसर पर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद पद के नामांकित सभी 48 प्रत्याशियों ने संवीक्षा कार्य में उपस्थिति दर्ज कराया। जिसको ले उक्त परिसर में नामांकित प्रत्याशियों की जमघट लगी रही। इस सम्बंध निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव को ले आयोग के निर्देशानुसार जारी किए गये कर्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को चुनाव को ले संवीक्षा कार्य सम्पन्न कराया गया। उक्त कार्य 20 और 21 सितम्बर को निर्धारित था।
संवीक्षा के क्रम में सभी नामांकित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें वार्ड संख्या 09 के नामांकित वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी सन्तोष कुमार को चार अप्रैल 2008 के बाद चार संतान के नियम के आलोक में इनके नामांकन को अस्वीकृत किया गया है। इनके अलावा सभी के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं और स्वीकृत किये गये हैं। इस तरह अब 48 की जगह तीनों पदों के लिए 47 प्रत्याशी चुनाव प्रक्रिया में शेष रह गये हैं। नाम वापसी 22 से 24 सितम्बर तक होगा और 25 सितम्बर को सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित की जायेगी। मौके पर एआरओ सह बीडीओ मो०जफ़र इमाम, चुनाव पर्वेक्षक लोकेश्वर कुमार झा, पीओ रामाशंकर दुबे, सीओ अमित कुमार, राजस्व पदाधिकारी चन्दन चौधरी, बीसीओ विकास व मनीष कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार, चुनाव कर्मी निखिल आनन्द, उपेंद्र प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, चेतन आनन्द समेत अन्य उपस्थित थे।