
मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और वह अपने कार्यकाल के बचे हुए ढाई साल के दौरान एक तेज रफ्तार टी20 मैच की तरह खेलेंगे. फडणवीस मुंबई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. फडणवीस ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री शिंदे और मैं अब सत्ता में हैं. हमारे पास ढाई साल हैं और हम टी-20 क्रिकेट मैच की तरह खेलेंगे. अब टेस्ट मैच खेलने का समय नहीं है.’
मुंबई महाराष्ट्र का अभिन्न हिस्सा
उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों द्वारा यह भय फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि मुंबई महाराष्ट्र से अलग हो जाएगा.’ भाजपा नेता फडणवीस ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मुंबई महाराष्ट्र का अभिन्न अंग रहेगा और सभी मराठी त्योहार बिना किसी प्रतिबंध के मनाए जाएंगे.’
राज्य में आए पंचायत चुनाव के नतीजे
बता दें कि एक दिन पहले ही राज्य में पंचायत चुनाव के नतीजे आए हैं. इस चुनाव में एकनाथ शिंदे और बीजेपी के अलावा उद्धव ठाकरे ने भी जीत का दावा किया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी राज्य में नंबर एक पार्टी बन गई है तो वहीं अजित पवार ने कहा कि एमवीए गठबंधन के हिस्से सबसे ज्यादा सीटें आई हैं.
बीजेपी का बड़ा दावा
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया है कि उनकी पार्टी द्वारा समर्थित 259 उम्मीदवारों की जीत हुई है. वहीं शिंदे गुट समर्थित 40 उम्मीदवारों को विजयश्री हासिल हुई है. राज्य के 16 जिलों में 547 ग्राम पंचायतों के लिए रविवार को वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में 76 प्रतिशत वोटिंग हुई है.