पटरी दुकानदारों ने निकाली तिरंगा पद यात्रा 

लखनऊ,13 अगस्त। राजधानी में इन दिनों स्वतंत्रता दिवस की चौतरफा धूम नज़र आ रही है। जिसमें हर घर तिरंगा अभियान के तहत जगह-जगह तिरंगा पद यात्राएं निकाली जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को पूर्वांचल पटरी दुकानदार कल्याण समिति एवं पटरी दुकानदार कल्याण समिति ने दैनिक जागरण चौराहे से हजरतगंज के अटल चौक स्थित डा.अंबेडकर प्रतिमा तक तिरंगा पद यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया।इस दौरान पटरी दुकानदारों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर देशभक्ति नारे लगाते हुए रैली निकाली तथा हर घर तिरंगा लगाने का संदेश आम जनमानस को दिया।इस मौके पर अख़्तर हुसैन ख़ान सदस्य टाउन वेंडिंग कमेटी नगर निगम, केके मोदी, पकंज मोदी, सुनील मोदी,किशोर,दिलीप, रोशन तथा राहुल समेत दर्जनों पटरी दुकानदार मौजूद रहे।