बधाई देने बुलाकर साथियों ने ही कर दी नवनियुक्त भाजयुमो नगर अध्यक्ष की पिटाई....

20 युवकों ने मिलकर माला पहनाई और फिर पिटाई कर दी.....

नर्मदापुरम। जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा में चल रही गुटबाजी और पदों की खींचतान में इटारसी के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष अभिषेक निर्मल की शुक्रवार रात पिटाई कर दी गई। मारपीट करने वाला कुलदीप रघुवंशी भी भाजयुमो नेता है, साथ ही वह इस पद के लिए दावेदारों की कतार में था। जब उसे पद नहीं मिला तो इस बात पर भड़कते हुए उसने अपनी ही पार्टी के युमो अध्यक्ष की पिटाई कर डाली। देर रात भाजपा नेताओं के साथ थाने पहुंचकर निर्मल ने आरोपितों पर एफआईआर करा दी है।

इटारसी में भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष का पद करीब डेढ़ साल से खाली पड़ा था। शुक्रवार को मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक महाला ने अभिषेक निर्मल को नगर अध्यक्ष की कमान सौंप दी। शुक्रवार शाम को ही संगठन से नियुक्ति का आदेश जारी किया गया। इस बात से नाराज कुलदीप रघुवंशी एवं उसके साथियों गोपाला मालवीय, दुर्गेश समेत करीब 20 युवकों ने मिलकर रात करीब 11:45 बजे निर्मल को बधाई देने के नाम पर मालवीयगंज बुलाया। यहां पहुंचते ही युवाओं ने पहले माला पहनाई और फिर निर्मल के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव करने आए निर्मल के साथी विनायक दुबे, अमनदीप सिंह के साथ भी आरोपियों ने धक्का-मुक्की की। आरोपी निर्मल को बाइक पर बैठाकर बोरतलाई रोड रेलवे लाइन तक ले गए, यहां भी जमकर चांटे-घूंसे मारते हुए कहा कि तुझे बहुत नेतागिरी आ रही है, अध्यक्ष बनकर कैसे काम करेगा, हम देखते हैं। किसी तरह निर्मल यहां से भाग निकला और पार्टी नेताओं को जानकारी दी। इसके बाद रात में ही भाजपा नेता संदेश पुरोहित, जोगिंदर सिंह, कुलदीप रावत, राकेश जाधव निर्मल के साथ थाने गए और एफआईआर दर्ज कराई।