
चंडीगढ़। पंजाब में 12 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को आशंका है कि उसके समर्थक पंजाब का माहौल खराब कर सकते हैं. यही वजह है कि पूरे पंजाब में इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है।
साथियों पर पहले भी हुई है कार्रवाई
आपको बता दें कि पुलिस ने कुछ दिन पहले अमृतपाल सिंह के साथी गुरिंदर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी. गुरिंदर सिंह को तब गिरफ्तार किया गया जब वह देश छोड़ने वाला था। इससे पहले उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। गुरिंदर सिंह गुरु रामदास एयरपोर्ट से लंदन भागने की फिराक में था।
कौन हैं अमृतपाल
अमृतपाल सिंह अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा गांव का रहने वाला है. वो 2012 में काम के सिलसिले में दुबई गया था जहां वह ट्रांसपोर्ट बिजनेस का काम करने लगा . पिछले साल फरवरी में ही वहां से लौट आया था. अब वह खालिस्तानी समर्थक दीप सिद्धू के संगठन 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया है. दीप सिद्धू की हाल ही में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया था. ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन को पंजाबी अभिनेता संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू ने सितंबर 2021 में बनाया था. दीप सिद्धू 26 जनवरी 2021 को लालकिले पर हुए उपद्रव के मामले में प्रमुख आरोपी था. इस संगठन का मकसद- युवाओं को सिख पंथ के रास्ते पर लाना और पंजाब को जगाना है. इस संगठन के एक मकसद पर विवाद भी है. वह है- पंजाब की 'आजादी' के लिए लड़ाई. सोशल मीडिया एक्टिविटी से पता चलता है कि अमृतपाल पिछले 5 सालों से सिखों से संबंधित मुद्दों पर मुखर होकर बोल रहा है।