आधार सत्यापन न होने से रुक सकती है दस हजार विधवाओं की पेंशन

मीरजापुर। आधार सत्यापन न होने से जनपद में 10 हजार महिलाओं की विधवा पेंशन रुक सकती है। इस योजना से गरीबी रेखा के नीचे आने वाली 18 से 60 वर्ष उम्र की विधवा महिलाओं को लाभ मिलता है।

जनपद में कुल 48 हजार महिलाएं पंजीकृत हैं जिन्हें विधवा पेंशन दिया जाता है। अभी तक किए गए सत्यापन में 38 हजार महिलाएं ही मौके पर मिली हैं। पहले पेंशन के रूप में तीन सौ रुपये लाभार्थियों के खाते में दिए जाते थे जिसे बढ़ाकर अब एक हजार रुपये कर दिया गया है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है, वह तत्काल करा लें। ऐसा न होने पर आवेदनकर्ताओं को मिलने वाले लाभ से वंचित रहना पड़ेगा।