
नई दिल्ली।राजधानी दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए तीसरे मोर्चे को एकजुट होकर खड़ा होना होगा । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व सासंद राजकुमार सैनी और लिबरल पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज साहिल द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित हुई ।
जिसमे राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त होने के मुद्दे पर विपक्षी दलों को एक जुट होकर वर्तमान की भाजपा सरकार पर हल्ला बोलने की अपील की गई।
जीतन राममांझी ने आपने सन्देश में बोल की 2024 में भाजपा विरोधी दलों को एक जुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी करनी चाहिए । प्रधानमंत्री पद की बात जहाँ तक है वो बाद में भी निश्चित किया जा सकेगा, लेकिन वो।तभी मुमकिन होगा जब भाजपा घटबन्धन NDA को बहुमत हासिल न करने दिया जाए ।
इस मौके पर मोहम्मद सिराज साहिल ने
अपनी लिबरल पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते कहा कि हम 5 सीट पर भी लड़ लेंगे लेकिन भाजपा विरोधी दलों को एक होने की आवश्यकता है, कांग्रेस के साथ या कांग्रेस का विकल्प बनने कि हमे तैयारी कर लेनी चाहिए । ED, CBI और अन्य जाँच एजेंसियों से घबराने की जरुरत नही है ।प्रधानमंत्री ने अगर अडानी को लाभ दिया है तो सत्ता परिवर्तन से सभी कंपनियों को राष्ट्रीकरण किया जाएगा ।
लिबरल पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सिराज साहिल को कपिल सिब्बल कांग्रेस के पूर्व नेता का समर्थन मिला व उनके बनाये हुए मंच, इंसाफ के सिपाही के द्वारा कपिल सिब्बल में गैर भाजपा नेताओं को एक छतरी के नीचे लेन का काम किया गया है, किपल सिब्बल जैसा विद्वान नेता विपक्ष को मजबूत बना सकता है, सड़क से संसद तक भाजपा और पी एम मोदी को सीधी बात कहने का दम रखते है । 85% की जनसंख्या को हाशिय पर धकेला जा रहा है ।
इस मौके पर लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष, राज बाला सैनी द्वारा बताया गया कि निर्भया कांड के बाद भी देश मे महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने पर नाकाम रही भाजपा सरकार । राहुल गांधी के साथ जैसा व्यवहार सदस्यता रद्द करने पर कहा कि हम राहुल गांधी मि पैरवी नही करते है लेकिन जो ऐसे और भी सांसद है उनका क्या करेगी भाजपा सरकार, हम गलत को गलत और सही को सही कहने वाले लोग है ।
हमारी पार्टी शुरुआत है और 2024 के चुनाव से पहले सभी छोटे दल एक जुट होकर आगे भी इस तरह की बैठक बकते रहेंगे ।
कम्युनिस्ट पार्टी के डॉक्टर बी के ने कहा कि इस तरह की अत्याचारों से जनता परेशान है और 2024 में राहुल गांधी ही नही पूरा विपक्ष मोदी सरकार का तख्ता पलट करने के लिए तैयारी करेगी ।