
मोहिउद्दीननगर (समस्तीपुर)। थाना क्षेत्र के रामगामा में दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 251 कुंवारी कन्याओं ने गंगातट से लाए हुए जल को भरकर नगर परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल तक लायी। विद्वान पंडितों द्वारा कलश का प्रतिस्थापना कराया गया। गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम के नारे से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था। मौके पर मोहन ठाकुर, सुरेंद्र राय,रणजीत राय, रमेश राय,धर्मेंद्र राय, शिव बालक राय,संदीप राय, राज किशोर राय सहित क्षेत्र के अन्य लोग शामिल रहे।