
नई दिल्ली: आपने भी नोटिस किया होगा कि गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डिवाइस जल्दी ही ओवरहीट होने लगते हैं. इसलिए इनके फट जाने या खराब हो जाने का खतरा बहुत बढ़ जाता है. मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का गर्मी के मौसम में खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है.
गर्मी के मौसम में मोबाइल फोन कई वजह से ओवरहीट हो सकता है. चार्जिंग पर लगाने के बाद फोन यूज करने से फोन हीट करने लगता है. इसलिए चार्जिंग पर फोन यूज करने के लिए सख्ती से मना किया गया है.
मोबाइल फोन को डायरेक्ट सूरज की रोशनी मे ना रखें. फोन ओवरहीट होने का सबसे प्रमुख कारण डायरेक्ट सनलाइट है. मोबाइल फोन को कुछ देर तक डायरेक्ट सनलाइट में रखने से ये तेजी से हीट हो जाता है. इसलिए अपने मोबाइल फोन को ठंडी और छायादार जगह पर ही रखें.
मोबाइल फोन के ओवर हीट होने पर तुरंत फोन को स्विच ऑफ कर देना चाहिए और मोबाइल केस फौरन हटा देना चाहिए, इससे टेम्प्रेचर तेजी से नॉर्मल हो जाता है.
ज्यादा ऐप्स ओपन करने पर भी हीट बढ़ती है क्योंकि ऐसा करने से आप हार्डवेयर को उसकी लिमिट तक पहुंचा रहे होते हैं. जिन ऐप्स को आप यूज नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर देना चाहिए या ऐप्स को तब तक बंद कर देना चाहिए जब तक मोबाइल का टेम्प्रेचर नॉर्मल ना हो जाए.