
गोरखपुर lमदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार 7 जून 2023 को Heartfulness Centre Heartfulness Education Trust, Vijayawada, Andhra Pradesh के साथ MoU हस्ताक्षर किया गया | यह MoU कुलपति Prof. J. P. Pandey के अध्यक्षता मे Prof. Govind Pandey, Dean of planning, Resource Generation and Alumni Relations एवं Smt. Vandana Singh, Zonal Coordinator, Heartfulness Education Trust द्वारा कुलपति कार्यालय में हस्ताक्षर किया गया | इस MoU के साक्षी के तोर पर रजिस्ट्रार Dr. Jayprakash, योग प्रभारी Dr. Krishna Kumar एवं . A. K. Singh, Program coordinator ने भी हस्ताक्षर किया | विश्वविद्यालय के कुलपति Prof. J. P. Pandey का MoU हस्ताक्षर करने का उद्देश्य साझा करते हुए कहा की छात्र छात्राओं, शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी और शहर के लोगों में योग के प्रति जागरूकता वृद्धि करना है | इस MoU के हस्ताक्षर होते ही विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब B.Tech., BBA एवं B. Pharma. के पाठ्यक्रम में योग को पाठ्येतर गतिविधियां में शामिल कर लिया गया है |
योग पाठ्येतर गतिविधियां के लिए Heartfulness Education Trust आपने तरफ से शिक्षक, संगोष्ठी, प्रशिक्षण एवं विशेषज्ञ व्याख्यान बिना कोई शुल्क लिए विश्वविद्यालय को मुहैया कराएगा | अब जल्द ही आने वाले शैक्षणिक वर्ष में योग का पठन पाठन सुर किया जायेगा | MoU के प्रारूप के तैयार करने में Prof. Rakesh Kumar, अध्यक्ष, छात्र क्रिया कलाप परिषद, Sri. Arun Singh, PTI एवं योग प्रभारी Dr. Krishna Kumar की अहम भूमिका रही जो की कुलपति के दिसा निर्देशन में तैयार किया गया |