
मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव में गुरुवार की देर शाम तेज आंधी के बीच गिरी आकाशीय बिजली से झुलसकर नाविक की मौत हो गई। परिजन अधेड़ को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खैरा गांव निवासी रामजीत मांझी (52) पुत्र शिवअधार मांझी गंगा घाटों पर नाव चलाकर जीविकोपार्जन करता था। गुरुवार की देर शाम तेज आंधी तूफान देख नाव बह जाने की आशंका पर खूंटे से सुरक्षित बांधने के लिए घाट की ओर जा रहा था। घर से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर गंगा की ओर पहुंचा ही था कि इसी बीच गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी और अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गया।
शोरगुल पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से पीएचसी सर्रोईं ले गए, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक को तीन पुत्री व दो पुत्र है। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।