सुपौल । जिस चोरी की घटना में पंचायत भवन में रखे संसाधनों की चोरी कर फरार हो गया।
इधर, दूसरे दिन चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया सीतानंद झा उर्फ सुनील बाबू ने उप मुखिया बेचन पासवान समेत अन्य पंचायत कर्मियों के साथ सरकार भवन का जायजा लिया और चोरी घटना को लेकर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद ललितग्राम ओपी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया और जांच में जुट गए। इधर, चोरी की घटना को लेकर पंचायत के मुखिया ने छातापुर आरडीओ, बीपीआरओ समेत ललितग्राम ओपी प्रभारी को लिखित शिकायत की है। आवेदन में उन्होंने कहा कि विगत मंगलवार की रात चोरों ने पंचायत सरकार भवन के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर आये और एक रूम का ताला तोड़कर उसमें रखे जरूरी सामानों की चोरी कर ली। इधर, दूसरे दिन चोरी के बारे में जानकारी मिलने के बाद सरकार भवन का जायजा लिया तो देखा कि सरकार भवन का दरवाजा टूटा हुआ है। इसके बाद छानबीन के क्रम में एक रूम से 20 बैटरी को गायब पाया। वहीं बाहर में चापाकल के समीप लगा डेढ़ एचपी का मोटर भी लेकर फरार हो गया। जिसके बाद इसके बारे में काफी पता लगाया लेकिन इसके बारे में अभी तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है। जिसके बाद स्थानीय थाना समेत प्रखंड पदाधिकारी को इसके संबंध में जानकारी दे दी गई है। इस बाबत ललितग्राम ओपी प्रभारी किशोरी प्रसाद ने बताया कि चोरी को लेकर शिकायत मिली थी।