चौक क्षेत्र में नगर निगम ने हटवाई 53 अस्थायी दुकानें

-अतिक्रमण फलाने वालों से वसूला 34,000 रूपए का जुर्माना
लखनऊ,20 मई। राजधानी में नगर निगम हर दिन अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रहा है। जिसके तहत नगर आयुक्त के निर्देशों पर शुक्रवार को जोन-6 के जोनल अधिकारी डा. बिन्नो अब्बास रिजवी के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता व अतिक्रमण अभियान चलाया गया। यह अभियान चरक चौराहा से चौक चौराहा व इसके आस-पास के क्षेत्रों में विशेष सफाई व अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 53 अस्थायी दुकानें हटायी गयी। साथ ही शमन शुल्क के रूप में 34,000 रूपए का जुमार्ना भी वसूल किया गया। अतिक्रमण व बेकार पड़े वाहन को हटवाते हुये करीब 02 ट्रक सामान भी जब्त किया गया। अभियान के दौरान कर अधीक्षक उमाशंकर गुप्ता, संतोष गुप्त समेत पुलिस बल व राजस्व निरीक्षक अंदलीब जेहरा और 296 टीम की मौजूदगी में कार्रवाई सम्पंन कराई गई।