
लखीमपुर खीरी। जिला कारागार का डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने शनिवार को निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने साफ-सफाई, स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर भोजन व्यवस्था तक की हकीकत देखी। बंदियों से भी जेल सुविधाओं का फीडबैक लिया। हालाकि बंदियों के जवाब से अधिकारी भी संतुष्ट नजर आए।
डीएम व एसपी ने कारागार की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से निरीक्षण करने पहुंचे थे। पाकशाला, जेल चिकित्सालय व कारागार की सभी बैरकों का निरीक्षण किया। पाकशाला में बंदियों के लिए तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता को भी देखा। कहा कि बीमार बंदियों का जेल नियमों के तहत इलाज में लापवाही नहीं होनी चाहिए।
डीएम-एसपी ने सभी बैरकों में प्रवेश करके गहनता के साथ जांच-पड़ताल किया। निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिला। डीएम ने मुकम्मल साफ-सफाई के साथ ही सभी बैरकों में सतत निगरानी का भी निर्देश दिया। कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था मिलने पर संतोष व्यक्त किया। निर्देश दिए कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई बनाए रखी जाए।
डीएम-एसपी ने देखा सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष
डीएम व एसपी ने जिला कारागार के निरीक्षण से पूर्व कारागार में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष से पूरे जेल परिसर का भी अवलोकन किया। प्रभारी जेल अधीक्षक/जेलर पंकज सिंह ने सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष के जरिए डीएम-एसपी को पूरी जेल की सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक/जेलर पंकज सिंह, डिप्टी जेलर सुनील कुमार, अजय कुमार सिंह, राजेंद्र कुमारी, चिकित्सक डॉ. दीपांकर रावत मौजूद रहे।