
नई दिल्ली: छोटे बच्चों में समझ उतनी नहीं होती, इसलिए वो मिट्टी को खाने की चीज समझ लेते हैं. अगर आपका बच्चा भी खूब मिट्टी खाता है और बार-बार यह गलती दोहराता है तो उसे डांटने या पिटाई करने के बजाय प्यार से समझाएं. अगर बच्चा समझने की उम्र में नहीं है तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से उसकी ये गंदी आदत छुड़ाएं.
लौंग को पीसकर इसका पाउडर तैयार कर लें. फिर एक चम्मच लौंग के पाउडर को पानी के साथ बच्चों को खिलाएं. इससे उनकी मिट्टी खाने की गंदी आदत छूट जाएगी.
रोजाना बच्चे को एक केला शहद के मिलाकर खिलाएं. इससे भी उसकी मिट्टी खाने की आदत छुड़ाने में आपको काफी मदद मिलेगी.
अजवायन का चूर्ण है. जिसे आपको रोजाना रात को सोने से पहले पानी के साथ बच्चे को देना है.
कई बार शरीर में कैल्शियम की कमी की वजह से भी बच्चे मिट्टी खाने को मजबूत होते हैं. कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए आप उन्हें रोजाना एक गिलास दूध या कैल्शियम से भरपूर कोई और फूड आइटम खाने को दे सकते हैं.