
बबीना,(झांसी)। वन विभाग द्वारा आजादी के अमृत काल महोत्सव के अंतर्गत बबीना के बड़ा तालाब की साफ सफाई की गई। वन विभाग बबीना के रेंजर राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मिशन लाइफ के अंतर्गत तालाबों की साफ-सफाई, प्लास्टिक का उपयोग न करना, स्वच्छता अभियान, वृक्षरोपण, डस्टबिन का इस्तेमाल आदि के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को इसी क्रम में बड़ा तालाब की जलकुंभी की सफाई की गई।कोशलेंद्र सिंह वन दरोगा ने कहा कि मिशन लाइफ का यह कार्यक्रम 15 दिनों से चल रहा है। वेटलैंड के रूप में चिन्हित बड़ा तालाब,मानपुर तालाब आदि की साफ सफाई की गई, बच्चो को स्कूल में जाकर ऊर्जा और जल की बचत से होने वाले फायदे के बारे में बताया, जंगलों में जाकर आग बुझाने के उपाय बताए साथ ही पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लें और स्वास्थ जीवन शैली अपनाए और स्वस्थ जीवन जिएं। इस मौके पर वन रक्षक पवन कुमार बब्बी,अब्दुल हसीब सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।