विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन*

गोरखपुर, । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कृषि विज्ञान एवं संबद्ध उद्योग संकाय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विशेष व्याख्यान का आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रो. गोविन्द पाण्डेय, कार्यकारी निदेशक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोण्डा, ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक करने और इसके समाधान पर विचार करने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस का विषय “प्लास्टिक प्रदूषण का  समाधान’’ रखा गया है। कार्यक्रम का संचालन कुमारी प्रगति सिंह व आभार ज्ञापन अनुभव ने किया। कार्यक्रम में डॉ. विमल कुमार दूबे, अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय,  शिक्षक डॉ कुलदीप सिंह, डॉ. विकास कुमार यादव, डॉ. हरीकृष्ण, डॉ. आयुष कुमार पाठक सहित आयुर्वेद कालेज एवं एलाइड हेल्थ साइंसेस के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।