
गोण्डा। तरूण मित्र।तरबगंज थानाक्षेत्र के विजय नगर पुलिया के पास से चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा अभियुक्त मुखबिर की खास सूचना पर चोरी के माल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के विजय नगर मे लगभग दो महीने पहले एक दुकान वा मोबाइल के लगे टावर मे चोरी हुई थी जिसमे बैट्री,इन्वर्टर आदि गायब होगया था जिसका मुकदमा तरबगंज थाने पर पंजीकृत था।
पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा आकाश तोमर द्वारा चोरी के मुकदमे के अनावरण/बरामदगी हेतु निर्देश जनपद गोण्डा के समस्त थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक को दिये थे अपर पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा शिवराज व क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी के निर्देशन मे आज दिनांक 01.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज मनोज पाठक के नेतृत्व मे थाना तरबगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 72/2023 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0सं0 86/2023 धारा 379/411 भादवि थाना तरबगंज गोण्डा के चोरी गये माल व चोरों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास की सूचना पर विजयनगर पुलिया के पास से 01अभियुक्त को चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गये माल को बरामद किया गया तथा माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
अंगद पासी पुत्र मंहगू पासी निवासी ग्राम भेदौरा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा है इनके पास से बरामद माल
एक अदद इन्वर्टर, एक अदद ट्यूबलर बैट्री,एक अदद बैट्री 12 वोल्ट,एक अदद माड्यूलर सामिल है।
गिरफ्तारी टीम में
उ0नि0 विवेक कुमार सिंह,उ0नि0 सन्दीप वर्मा, हे0का0 अमर सिंह,का0 अजीत सिंह सामिल थे।