एआरटीओ ऑफिस के डीबीए का घूस लेते वीडियो वॉयरल

-कानपुर देहात के स्थानीय परिवहन कार्यालय से जुड़ा है मामला

-नवंबर में आये डीबीए, जांच की जा रही: एआरटीओ प्रशासन प्रशांत कुमार

लखनऊ। सोमवार दोपहर के समय ही परिवहन विभाग के एक जनपदीय कार्यालय से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ जिसमें साफ तौर पर यह दिख रहा था कि एक सीट पर बैठा कोई बाबू सामने खड़े किसी व्यक्ति को कोई पेपर देता है और बदले में कुछ रुपये लेकर पीछे जेब में रख लेता है। वहीं जब रिश्वतखोरी से जुड़ा यह मामला कानपुर देहात के एआरटीओ प्रशासन प्रशांत कुमार के संज्ञान में आया तो उन्होंने शीघ्र ही इसकी जांच करानी शुरू कर दी।

तरूणमित्र टीम को एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि जांच की जा रही, परिणाम जो निकलेगा उसके तहत कार्रवाई की जायेगी। आगे बताया कि वो अभी कुछ समय पहले ही यहां कानपुर देहात स्थानांतरित होकर आये हैं, जबकि डीबीए (डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर) विनोद कुमार दुबे संभवत: गत नवंबर से ही यहां कार्यरत हैं। बता दें कि परिवहन विभाग के तहत आने वाले सभी आरटीओ व एआरटीओ कार्यालयों में वहां के सबसे प्रमुख परिवहन अधिकारी के सहयोग के लिये शासन के निर्देश पर निजी कंपनी से संबद्ध डीबीए की तैनाती की गई है जोकि संबंधित परिवहन कार्यालयों के डाटा बेस का पूरा ऑनलाइन काम देखते हैं और संबंधित अधिकारी के अलावा डीबीए को ही उन अफसरों के कम्प्यूटरों पर लॉग इन से लेकर आईडी और पासवर्ड की जानकारी भी होती है।