
अरवल। जन वितरण प्रणाली 30 जून तक जो लाभार्थी राशनकार्ड से आधार पर सीडिंग नहीं कराएंगे, उनका राशन बंद हो जाएगा। वैसे लाभुक जिनका अब तक राशनकार्ड से आधार सीडिंग नहीं हुआ है, उनके घर जाकर सीडिंग किया जाएगा।
यह बातें शनिवार को कार्यालय कक्ष में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम रोशन कुशवाहा ने कही। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पॉस मशीन में दिख रहा आवंटन एवं खाद्यान्न का सत्यापन एक सप्ताह के अंदर करें। जिससे कि निर्बाध रूप से खाद्यान्न मिलता रहे।
उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसे लाभार्थी जिन्होंने अपना आधार सीडिंग नहीं करवाया है। उनके घर जाकर आधार सीडिंग करवाएं। जिससे खाद्यान्न उपलब्ध होने में कोई समस्या नहीं रहे। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।