ओप्पो ने ग्राहकों को टैबलेट सेगमेंट में एक नए पैड का तोहफा दिया....

दो रंगों में लुभा रहा नया पैड ग्राहकों का दिल....

नई दिल्ली: ओप्पो ने नए डिवाइस Oppo Pad 2 को 11.61 इंच के एलसीडी स्क्रीन के साथ पेश किया है। पैड MediaTek Dimensity 9000 SoC के साथ लाया गया है। इसके अलावा डिवाइस 500 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिवाइस को 12 जीबी रैम के साथ लाया गया है। ग्राहकों के लिए पैड को दो रंगों Hikari Feather Goldऔर Nebula Grey में लाया गया है।

फोटोग्राफी के लिए मिल रहा 13 मेगापिक्सल 
फोटोग्राफी के लिए पैड में 13 मेगापिक्सल का कैमरा 80 डिग्री फिल्ड व्यू के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा डिवाइस में f/2.2 अपर्चर लेंस मिलता है। डिवाइस में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओप्पो का नया पैड 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। बैटरी की बात करें तो पैड को 9510mAh की बैटरी के साथ लाया गया है। पैड 67वॉट सुपर चार्ज फीचर के साथ आता है।

तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश हुआ है Oppo Pad 2
नए पैड Oppo Pad 2 को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। बेस वेरिएंट 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसकी कीमत CNY 2,999 यानी 36,100 रुपये रखी गई है। इसी तरह, 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 3,399 यानी 40,900 रुपये पर लॉन्च किया गया है। टॉप वेरिएंट की बात करें तो 12जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को CNY 3,999 यानी 48,200 रुपये पर पेश किया गया है।