
नई दिल्ली. साउथ चाइना सी को लेकर चीन और अमेरिका के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है. इस कड़ी में बीते सप्ताह 26 मई को दोनों देशों के फाइटर प्लेन एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. अमेरिकी प्लेन के सीमा के इतने पास आने पर चीन तिलमिला गया है. उन्होंने इसे उकसावे की कार्रवाई करार दिया. वहीं, अमेरिका का कहना है कि उन्होंने किसी प्रकार के नियम का उल्लंघन नहीं किया है. उनका फाइटर प्लेन चीनी सीमा के बाहर था. अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा में वो उड़ान भर रहा था.
अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से बुधवार सुबह इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों देशों के फाइटर प्लेन एक दूसरे के आमने-सामने हैं. ये वीडियो अमेरिकी फाइटर प्लेन के कॉकपिट से बनाया गया है. वीडियो की शुरुआत में लिखा गया, “अनक्लासिफाइड (अवर्गीकृत) 26 मई 2023, गैर-पेशेवर तरीके से चीन के पीआरसी जे-16 ने हमारे जहाज का पीछा किया. साउथ चाइना सी में अंतरराष्ट्रीय सीमा में यह वाक्या सामने आया.” ट्वीट के साथ अमेरिका की तरफ से कैप्शन में लिखा गया, “हम उम्मीद करते हैं कि सभी देश हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा के साथ अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत वायु क्षेत्र का इस्तेमाल करें.”
अमेरिका की तरफ से किए गए इस ट्वीट पर चीन को मिर्ची लगना तय था. ऐसे में उनकी तरफ से भी इस पूरे प्रकरण पर बयान सामने आया. सवाल पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, “अमेरिका की तरफ से लंबे वक्त से चीन सीमाओं के पास करीबी निगरानी की जा रही है. यह चीन की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए नुकसानदायक है. इस तरह की गतिविधियां समुद्र की सुरक्षा पर खतरा डालती है. अमेरिका को तुरंत इस उकसावे की कार्रवाई को तुरंत बंद कर देना चाहिए.”