एबीएसए ने कार्रवाई के लिए बीएसए को लिखा पत्र

बीकेटी, लखनऊ,07 अप्रैल(तरुणमित्र)।विकासखंड बख्शी के तालाब में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी द्वारा कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय परसिया मे कार्यरत शिक्षा मित्र उपस्थित थे, वही इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पाकीजा सदफ व सहायक अध्यापिका सरिता आजाद बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गई।वहीं निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसिया दोपहर साढ़े बारह बजे बंद पाया गया । जहां पर तीन अध्यापिका श्रीमती गौहर फातिमा, सुधा गौतम व सुधा भटनागर बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थीं। गांव वालों ने बताया कि बुधवार को विद्यालय खुला ही नहीं है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित कर आख्या को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है।