बदले नम्बर व समय से चलेगी कुशीनगर एक्सप्रेस
Thu, 8 Apr 2021

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर व कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का संचालन परिवर्तित नम्बर, परिवर्तित संरचना एवं परिवर्तित समयानुसार किया जायेगा। वर्तमान में 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से परिवर्तित नम्बर 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट दैनिक स्पेशल ट्रेन के नम्बर से तथा 02541 गोरखपुर-लोेकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दैनिक स्पेशल ट्रेन के नम्बर से चलायी जायेगी। वहीं 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन का संचलन 09, 10 एवं 11 अप्रैल को तथा 02538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट दैनिक का संचालन 09 एवं 10 अप्रैल को गोरखपुर से नहीं किया जायेगा। ट्रेन-02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट दैनिक स्पेशल परिवर्तित नम्बर एवं परिवर्तित समयानुसार 11 अप्रैल से प्रतिदिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 05.23 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से सुबह 06.10 बजे, बादशाहनगर से सुबह 06.50 बजे छूटकर गोरखपुर पूर्वान्ह 11.45 बजे पहुॅचेगी। वापसी में परिवर्तित नम्बर एवं परिवर्तित समयानुसार 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट 12 अप्रैल से प्रतिदिन गोरखपुर से रात 10.30 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से तड़के 03.17 बजे, ऐशबाग से 04.10 बजे होकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस तड़के 04.35 बजे पहुॅचेगी। ट्रेन-01016 गोरखपुर-लोेकमान्य तिलक टर्मिनस दैनिक स्पेशल 11 अप्रैल से परिवर्तित नम्बर 02537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट दैनिक के नम्बर से प्रतिदिन शाम 05.45 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से रात्रि 10.43 बजे, ऐशबाग से 11.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस मध्य रात्रि 12.10 बजे पहुॅचेगी। वापसी में 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर दैनिक 11 अप्रैल से परिवर्तित नम्बर 02538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट दैनिक का संचालन प्रतिदिन मध्य रात्रि 12.35 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से देर रात्रि 01.52 बजे, बादशाहनगर से रात्रि 02.14 बजे रवाना होकर गोरखपुर सुबह 07.05 बजे बजे पहुॅचेगी