पंचायत चुनाव: बीकेटी में नामांकन शुरू, 1160 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा

बीकेटी,लखनऊ,07 अप्रैल(तरुणमित्र)। बीकेटी ब्लॉक में पंचायत चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की भारी भीड़ उमड़ी। पहले दिन बीकेटी में ग्राम प्रधान,सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 1160 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया गुरुवार तक चलेगी।बीकेटी ब्लॉक मुख्यालय पर देर शाम तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान 1160 प्रत्याशियों ने ग्राम प्रधान, सदस्य व बीडीसी के लिए पर्चा दाखिल किया।
ग्राम सभा देवरी रुखारा से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी मायादेवी मौर्य ने अपना पर्चा दाखिल करने के बाद बताया कि यदि वे चुनाव जीत जाती हैं तो वे अपने गांव का चहुमुंखी विकास कराएंगी।वहीं कठवारा वार्ड नंबर 38 से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला महासचिव रत्नेश प्रताप सिंह चौहान की बहन समाज सेविका शालिनी सिंह चौहान ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मां चंद्रिका देवी मंदिर में आशीर्वाद लेकर पर्चा दाखिल किया और कहां जैसे अभी तक ग्राम कठवारा की सम्मानित जनता के लिए सदैव राशन वितरण, ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण, डेंगू मलेरिया से बचने के लिए फागिंग मशीन से छिड़काव, कोरोना काल मैं सैनिटाइजर मास्क का वितरण किया है। उसी तरह चुनाव जीतने के बाद जनता की उम्मीदों पर खरी उतरूगी और क्षेत्र का पूर्ण विकास करने का वादा भी करती हूं।
आज भी होगा नामांकन
राजधानी में दो दिन नामांकन होंगे। सात और आठ अप्रैल को नामांकन सुबह आठ बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा।
7-8 अप्रैल - नामांकन
9-10 अप्रैल- जांच
11 अप्रैल- नाम वापसी
11 अप्रैल- चुनाव चिह्न आवंटन