
लखनऊ। महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक से लिया जाए। इसका निर्देश लगातार दिया जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस गंभीरता पूर्वक से नहीं ले रही है। यही वजह है कि नरही चौकी पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिला की समस्या सुनने के बजाय चौकी इंचार्ज ने भगा दिया।
नरही क्षेत्र में रहने पीड़िता का कहना है उसके घर में रहने वाला उसका भतीजा मर्यादा की सारी हदे पार दिया है। पीड़िता का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से वह अश्लील टिप्पणी करता और गाने गाता था लेकिन बीते 8 सितंबर को सारी हदों को पार कर अपने चाची को घर में अकेले पाकर अश्लील हरकतें करने लगा जिससे डरी सहमी पीड़िता ने चीख पुकारी मचाई तो आस पास के लोगो इकट्ठा हो गए लोगो को जुटता देख आरोपी पीड़िता के शौचालय में तोड़ फोड़ करने लगा और लोगो से कहने लगा ये हमारा पारिवारिक मामला है। हम सुलझा लेंगे जिससे की आस पड़ोस वालो को गुमराह किया जा सके। अब जब उसके खिलाफ चौकी पर शिकायत करने गई तो चौकी इंचार्ज उनकी एक नहीं सुनीं।