पूर्णिया :अखिल भारतीय किसान महासभा के आह्वान पर प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले ने शुक्रवार को डीएपी की किल्लत सहित सरकार की हर मोर्चे पर विफलता को लेकर थाना चौक पर प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। इसका नेतृत्व अविनाश पासवान कर रहे थे। मौके पर अविनाश पासवान ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर डीएपी खाद की किल्लत करवा रही है, ताकि उसके बिचौलियों सहित खाद दुकानदारों की चांदी कटती रहे। कहा डीएपी की कृत्रिम किल्लत के कारण यहां के खाद दुकानदार कृषि पदाधिकारियों की मिली भगत से 1200 के बदले दो हजार में डीएपी बेच रहे हैं तथा किसानों की शिकायत को नजर अंदाज किया जा रहा है। पोटास जहां 11 सौ में मिलनी चाहिए, वहीं यह 1600 में मिल रहा है। यूरिया 266 की जगह सरेआम 350 रुपये में मिल रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी करे, ताकि किसानों को लाभ मिल सके। सरकार धान की खरीद के लिए 1940 रुपये समर्थन मूल्य की है, परंतु कहीं भी सरकारी स्तर पर धान की खरीद नहीं हो रही है, जिससे किसान बाजारों में 1300 रूपये प्रति क्विटल में बेचने को मजबूर हैं। मनरेगा योजना को कृषि कार्ड से जोड़ने की गारंटी तथा मनरेगा मजदूरों को 200 दिन के काम सहित प्रतिदिन 600 रुपये मजदूरी देने की मांग भी उठाई। कहा किसान देश के अन्नदाता हैं, वे उनपर हो रहे अन्याय नहीं सहन कर सकेंगे। अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी।
