हर्बल सोप एवं बांस के उत्पाद को सीएम ने सराहा

गोरखपुर lयोगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह एवं संस्कृति केंद्र में विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन विभाग के स्टॉल पर राष्ट्रीय बॉस मिशन की ओर से संचालित सीएफसी द्वारा निर्मित बॉस के विभिन्न उत्पाद की सराहना की। उन्होंने हेरिटेज फाउंडेशन एवं इनबुक फाउंडेशन के स्टॉल पर अंतरराष्ट्रीय डॉक टिकट संग्रहकर्ता अश्वनी दुबे के वाइल्डलाइफ पर डॉक टिकट के संग्रह को देखा। इसी स्टॉल पर पीआरडीएफ के कालानमक चावल एवं मनीग्राम आर्गेनिक के आर्गेनिक सोप, सीरम, शहद, वेब सोप एवं स्क्रब को देख कर सराहा। स्टॉल पर हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अनिल कुमार तिवारी, मनीष चौबे, पशु कल्याण कार्यकर्ता शिवेंद्र यादव एवं हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल भी मौजूद रहीं। उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन के स्टॉल पर कपड़े के वैग का वितरण एवं उनके कपड़ा थैला आटोमेटिक वेंडिंग मशीन का प्रदर्शन देख सीएम योगी ने उसे भी सराहा। कार्यकर्ता मनीषा झा एवं उनकी टीम ने काफी बड़ी संख्या में लोगों को कपड़े के थैले उपलब्ध कराए। वन निगम और नमामि गंगे के स्टॉल ने भी लोगों का ध्यान आकृष्ट किया।