वृद्व महिला से मारपीट कर की लूटपाट, दबंग गये थे जबरन मकान कब्जा

पीडि़ता ने लूटपाट करने के का भी आरोपी लगाया

वृद्व महिला से मारपीट कर की लूटपाट, दबंग गये थे जबरन मकान कब्जा करने
मुकदमा दर्ज आरोपी भागे

लखनऊ ◆ संवाददाता

कृष्णानगर कोतवाली इलाके में दबंगों ने एक मकान पर कब्जा करने की नियत से बुजुर्ग महिला से मारपीट की। पीडि़ता ने लूटपाट करने के का भी आरोपी लगाया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल करने में लगी है। कृष्णानगर कोतवाली इलाके स्थित  554ग-83 दामोदरनगर निवासी बुजुर्ग महिला सत्यवती शुक्ला पत्नी स्व. बरातीलाल ने बताया कि उनके पुत्र सत्यनारायन शुक्ला का स्वर्गवास बीते 6-अप्रैल को हो गया था। मकान में  पिछले करीब 40-साल से रह रही है। आरोप है कि उसी दिन 20-मई को रामभूर्ती, गोपाल व उसका छोटा भाई श्याम, नीलम शुक्ला मेरे मकान के बाहर आये और गाली-गलौज करने लगे।आवाज सुनकर बेटी घर से निकली तो आरोपी घर की चाभी मागने मागने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने के साथ घर का ताला तोड़ अंदर घुसकर संदूख में रक्खा कागजात समेत कीमती जेवरात, मांग टिका,दो सोने के कंगन, एक सोने की चैन व नगदी लूटने के बाद घर का सामान बाहर फेकने लगे। शोर-शराबा सुनकर पीडि़ता की पुत्री सुधा के विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे फरार हो गये। पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।