
गान्धी पार्क स्थित राम चन्द्र पालीवाल हॉल में हुआ सुपर मॉम्स डांस प्रतियोगिता का आयोजन
फिरोजाबाद, माताओं को अपनी नृत्य प्रतिभा दिखाने को एक प्रतियोगिता का आयोजन आज गाँधी पार्क स्थित रामचन्द्र पालीवाल हॉल में किया गया।
प्रतियोगिता माताओं के लिये बॉलीबुड, समकालीन हिप-हॉप और शास्त्रीय जैसे विभिन्न रूपो में अपने नृत्य कौशल को प्रदर्शित करने का मंच है।
प्रतियोगिता की अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास उन सभी महिलाओं को मंच प्रदान करना है।जो कि परिवार और बच्चो के बीच कहि न कही अपनी प्रतिभा की बलि देती है। जिस प्रकार एक सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है, वही एक महिला के पीछे भी एक पुरुष का हाथ होता है। दोनों ही एक दूसरे के पूरक होते है,
हमारा उन सभी पुरुषों से भी निवेदन है। कि जिनकी भी पत्नियो के अन्दर कोई किसी भी प्रकार की प्रतिभा छुपी हुई है, तो वह उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने में उनका सहयोग करे।
डांस प्रतियोगिता की उपाध्यक्ष नीलम जैन ने कहा कि इस कम्पटीशन प्रतियोगिता में 20 से 35 वर्ष आयु की माताओं के सिल्वर और 35 वर्ष से ऊपर की माताओं के लिये गोल्डन केटेगरी में बिनर घोषित किया गया।
प्रतियोगिता आयोजन के अवसर पर अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा, उपाध्यक्ष नीलम जैन,समन्वयक मोहिनी अग्रवाल, शिवांगी शर्मा, आकांक्षा मित्तल , पूजा गुप्ता के अलावा प्रतियागिता में भाग लेने वाली माताएं मौजूद रही।