
ठाणे: पाइपलाइन फटने के चलते लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. ठाणे शहर में अक्सर पानी की पाइप लाइन फटने की घटनाएं हो रही हैं. रिपेयर का काम शुरू हो चुका है. ठाणे के तरफ दी जाने वाली सप्लाई बंध कर दी गयी है. जानिए कि जल आपूर्ति कब से शुरू होगी.
ठाणे के लोगों को पानी की दिक्कत होगी
ठाणे के लोगों को 24 घंटे पानी की कटौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि 17 अप्रैल सोमवार को सुबह 5 बजे ठाणे शहर को पानी की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन फट गई है. घटना मुंबई-नासिक हाईवे पर मनकोली पेट्रोल पंप के पास हुई. पाइप लाइन फटने के कारण मरम्मत कार्य के लिए जलापूर्ति बंद कर दी गई है. ठाणे के लोगों को जल आपूर्ति बाधित होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
मौके पर मरम्मत का कार्य चल रहा है
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) का जल विभाग मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर कर रहा है. मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार सुबह नौ बजे तक ठाणे शहर की जलापूर्ति बंद रहेगी. टीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त संदीप मालवी ने बताया, "ठाणे शहर को पानी की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन सोमवार सुबह मनकोली नाका में फट गई है. जल विभाग के कर्मचारी प्राथमिकता के आधार पर पाइपलाइन की मरम्मत कर रहे हैं.