अगले महीने ओरछा में जुटेंगे देश के दिग्गज साहित्यकार

  • राजनीति, साहित्य, संस्कृति, कला का होगा अदभुत संगम
  • रुद्राणी कला एवं शोध संस्थान में होगा आयोजन
  • प्रथम ओरछा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 

ओरछा। अगले महीने की एक तारीख से 7 तक ओरछा देश, विदेश और बुंदेलखंड के दिग्गज साहित्यकारों के संगम का साक्षी बनेगा। इस मौके पर साहित्य ही नहीं, कला, संस्कृति, फ़िल्म, राजनीति के क्षेत्रों के दिग्गजों का भी समागम होगा। साहित्यिक रूप से बेहद समृद्ध बुंदेलखंड को एक बार फिर उसकी साहित्यिक समृद्धि की याद दिलाने और बुंदेली साहित्य को देश -विदेश क़े समकक्ष रखने क़े उद्देश्य से आगामी 1से 7 जुलाई तक ओरछा क़े रुद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान में प्रथम ओरछा लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है  संयोजक राजा बुंदेला ने बताया कि बुंदेलखंड क़े निवाड़ी जिले अंतर्गत ओरछा हृदय में बसने वाली वह नगरी है जहां से राजाराम साक्षात समूचे विश्व में राज्य करते हैं, यह महाकवि केशव और हरिदास, रायप्रवीन और पं. बनारसीदास चतुर्वेदी, मैत्रयी पुष्पा आदि की स्थली भी है। 

निकट क़े जिले झाँसी ने राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त, पं. सियाशरणगुप्त, डॉ वृंदावनलाल वर्मा आदि विश्वस्तरीय साहित्यकार दुनिया को दिए हैं। ओरछा की धरती पर प्रसिद्ध फिल्मकार मणि रत्नम ,विशाल भारद्वाज ,कला निर्देशक  समीर चंदा, जयंत देशमुख ,हॉलीवुड के निर्देशक रोलैंड जेफी,साउथ के सुपरस्टार विक्रम , प्रभु, पृथ्वी,अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ,कैटरीना कैफ, प्रिया, अभिषेक बच्चन , रवि किशन,सदाशिव अमरापुरकर, सुधीर पांडे राजपाल यादव ,अन्नू कपूर ,आदिपुरुष फिल्म के लक्ष्मण सनी सिंह जैसे फिल्म जगत के कलाकार आये। इन सभी को ओरछा बहुत भाया। इसीलिए यह विश्व का अनोखा लिटरेचर फेस्टिवल होगा, जहां एक ही स्थान पर साहित्य कला और संस्कृति का महाकुंभ देखने को मिलेगा। सात दिवसीय आयोजन क़े तहत व्याख्यान माला, सांस्कृतिक संध्या, नवोदित साहित्यकारों की  पुस्तकों का विमोचन, रंगमंच एवं फ़िल्म व साहित्य कार्यशालाएं, विभूतियों का सम्मान आदि कार्यक्रम चलेंगे।