
नई दिल्ली। रेडमी ने अपने नए मिड रेंज फोन रेडमी नोट 12 टर्बो (Redmi Note 12 Turbo) की ऑफिशियल लॉन्च तारीख का एलान कर दिया है। इस फोन को 28 मार्च को घरेलू मार्केट में पेश किया जाएगा। फोन को Redmi Note 12 Pro Plus 5G के अपग्रेडेशन वर्जन के तौर पर पेश किया जा सकता है। फोन में नया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रो। सेसर और OLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला फोन होगा
रेडमी नोट 12 टर्बो में मिलेगा क्वालकॉम का नया प्रोसेसर
आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी रेडमी नोट 12 टर्बो (Redmi Note 12 Turbo) के कुछ प्रमुख फीचर्स की पुष्टि की है। कंपनी का दावा है कि रेडमी नोट 12 टर्बो नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ एक नया मानक सेट करेगा। स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर 4nm प्रोसेस पर आधारित है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.91GHz है। यह एड्रेनो 725 जीपीयू के साथ आता है। स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर की तुलना में इस प्रोसेसर के 50 प्रतिशत बेहतर परफॉरमेंस का दावा किया गया है। क्वालकॉम का यह भी दावा है कि स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर अपने पुराने प्रोसेसर की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक एफिशिएंट है।
रेडमी नोट 12 टर्बो का कैमरा सेटअप
परफॉरमेंस के अलावा शाओमी ने फोन की डिजाइन का भी खुलासा किया है। रेडमी नोट 12 टर्बो दिखने में काफी हद तक Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus 5G जैसा ही होगा, जिसने चीन और भारत में डेब्यू किया था। फोन में एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन है और इसमें पीछे की तरफ तीन राउंड कैमरा रिंग हैं। कंपनी द्वारा जारी टीजर के अनुसार, फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा। दो अन्य कैमरे अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस होंगे। कैमरा सेंसर के साथ एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी है।
रेडमी नोट 12 टर्बो के संभावित स्पेसिफिकेशन
शाओमी के नए फोन को 6.67 इंच फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले से लैस किया जा सकता है, जो कि 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज से लैस किया जा सकता है। वहीं फोन की बैटरी क्षमता की बात करें तो इसके साथ 5,500 एमएएच की बैटरी और 67 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसके साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक का सपोर्ट भी मिल सकता है।