रिटायर कर्मचारियों को आ रही परेशानियों से अवगत करवाया

देहरादून (देशराज)। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के निदेशक से मुलाकात की। उन्होंने स्वास्थ्य योजना के तहत रिटायर कर्मचारियों को आ रही परेशानियों से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल ने योजना के तहत पेंशनर्स से भरवाई जाने वाली विकल्प की अंतिम तिथि निर्धारित करने और जिन पेंशनरों ने जल्दीबाजी में योजना में सम्मिलित नहीं होने का विकल्प भर दिया है, उन्हें दोबारा विकल्प बदलने की छूट देने की मांग उठाई है। साथ ही ओपीडी में जांच और दवाइयों को कैशलेस करने, अधिकृत अस्पतालों की सूची नये सिरे से जारी करने, पेंशनरों से प्रतिमाह लिए जाने वाली प्रीमियम की धनराशि कार्यरत कर्मचारियों से 50 प्रतिशत करने की भी मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल में चौधरी ओमवीर सिंह, दिनेश जोशी, दीपचंद्र शर्मा, जेएन यादव, अनिल बांगा, नंद किशोर त्रिपाठी, राकेश ममगाईं आदि मौजूद रहे।