_1170377768_640x320.jpg)
लखनऊ। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने अहमदाबाद-दरभंगा के मध्य चलने वाली ट्रेन नम्बर-19165/19166 साबरमती एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक) का बबीना स्टेशन पर, अहमदाबाद-वाराणसी सिटी के बीच संचालित होने वाली 19167/19168 साबरमती एक्सप्रेस (सप्ताह में 4 दिन) का चिरगांव स्टेशन पर प्रयोगात्मक आधार पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेखा शर्मा ने बताया कि 20 सितम्बर को अहमदाबाद से चलकर दरभंगा जाने वाली 19165 साबरमती एक्सप्रेस अगले दिन 21 सितम्बर को बबीना स्टेशन शाम 5:01 बजे पहुंचकर दो मिनट ठहराव के बाद 5:03 बजे रवाना होगी।
वापसी में 20 सितम्बर को दरभंगा से रवाना होकर अहमदाबाद जाने वाली 19166 साबरमती एक्सप्रेस बबीना स्टेशन अगले दिन 21 सितम्बर को सुबह 5:17 बजे पहुंचकर 5:19 बजे रवाना होगी। इसी क्रम में 21 सितम्बर को अहमदाबाद से छूटकर वाराणसी की ओर आने वाली 19167 साबरमती एक्सप्रेस अगले दिन 22 सितम्बर को चिरगांव स्टेशन शाम 6:27 बजे पहुंचकर 6:29 बजे रवाना होगी। वापसी में 21 सितम्बर को वाराणसी सिटी से अहमदाबाद जाने वाली 19168 साबरमती एक्सप्रेस चिरगांव स्टेशन 22 सितम्बर को तड़के 3:42 बजे पहुंचकर 3:44 बजे रवाना होगी।