
जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बुधवार को संयुक्त रूप से पंचायत उप-निर्वाचन की विधि व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को संबोधित किया।
दोनों ने अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय में जोनल दण्डाधिकारी,सुपर जोनल दण्डाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी को सम्बोधित कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
पंचायत उप निर्वाचन को लेकर 25 मई को मतदान एवं 27 मई को मतो की गणना की जायेगी। उन्होने निर्देश दिया कि मतदान एवं मतगणना के अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी ससमय अपने कर्तव्य स्थल पर पहुँच जाने चाहिए। जिले के विभिन्न प्रखंडों में विभिन्न पदो के लिए होने वाले पंचायत उप चुनावों को लेकर मतदान के महत्व को समझाते हुए बताया कि मतदान शुरू होने से एक घंटा पूर्व मोक पोल की प्रकिया होगी। जिसका डाटा डिलीट करने के बाद सात बजे से मतदान शुरू होगा। पीसीसीपी को मतपेटी को वज्रगृह में सुरक्षित जमा करना होगा। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है। गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति पर सशक्त कारवाई की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपचुनाव के मद्देनजर 9 सेक्टर बनाए गए हैं जिसके अंतर्गत जोनल मजिस्ट्रेट 6 तथा सुपर जोनल 6 तथा अट्ठारह पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती की गई है। जबतक मतपेटी जमा नहीं हो जाता तब तक पीसीसीपी की जिम्मेदारी खत्म नहीं होती है। सभी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का पालन करें। जिससे शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो।
उल्लेखनीय है कि पंचायत उप चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदवार रिक्तियों पर ग्राम पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायत मुखिया,ग्राम कचहरी पंच के लिए गुरूवार को मतदान होना है जिसमें सौर बाजार एक मुखिया चुनाव के लिए 18 बूथ बनाया गया है। वही पतरघट में मुखिया चुनाव को लेकर 29 बूथ बनाए गए हैं। जबकि 9 वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए नौ अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। मतगणना शनिवार 27 मई को जिला स्कूल मतगणना केन्द्र में सम्पन्न होगा।इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सदर एसडीओ,सामान्य शाखा प्रभारी,सदर एसडीपीओ,उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।