_1441327465.jpg)
नई दिल्ली। टेक कंपनी मोटोरोला का नया फोल्डेबल फोन मोटोरोला रेजर 40 को मोटोरोला रेजर 40 Ultra के साथ 1 जून को लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले, रेजर सीरीज के स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच और चीन की अनिवार्य सर्टिफिकेशन (3C) वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग के फोन के फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। गीकबेंच लिस्टिंग स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर और 12GB रैम की ओर इशारा करती है। मोटोरोला रेजर 40 के एंड्रॉयड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलने की उम्मीद है। 3C साइट पर लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि फोन 5G कनेक्टिविटी और 33W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
मोटोरोला रेजर 40 के संभावित स्पेसिफिकेशन
गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2323-3 के साथ एक मोटोरोला स्मार्टफोन (ट्विटर यूजर @ZionsAnvin के जरिए) लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, मोटोरोला रेजर 40 के सिंगल-कोर टेस्ट में 1,019 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,545 पॉइंट मिले हैं।
फोन को 11.09GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है। यानी फोन को 12 जीबी रैम के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलेगा। लिस्टिंग के अनुसार, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है।
वहीं फोन को 5जी कनेक्टिविटी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Motorola Razr 40 को मोटोरोला रेजर 40 Ultra के साथ 1 जून को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन की शुरुआती कीमत SAR 3,999 (लगभग 88,400 रुपये) हो सकती है।
मोटोरोला रेजर 40 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन
Motorola Razr 40 Ultra में 6.9 इंच का फुल-एचडी+ pOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है। फोन में क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया जा सकता है।
फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर हो सकता है। फोन के साथ 3,800mAh की बैटरी क्षमता मिल सकती है।