_429723451.png)
डीएम ने सीवीओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित*
लखीमपुर खीरी । प्रदेश के गोवंशीय, महिषवंशीय पशुओं के लिए 100 दिवसीय 75 लाख कृत्रिम गर्भाधान अभियान में खीरी ने सूबे में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। प्रदेश में कुल कृत्रिम गर्भाधान, इनाफ पर अपलोडेड कृत्रिम गर्भाधान प्रतिशत, आच्छादित बोवाइन संख्या के आधार पर जारी रैंकिंग में प्रदेश में खीरी अव्वल रहा। इस गुडवर्क के लिए खीरी के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. सोमदेव सिंह चौहान सम्मानित हुए।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैम्बर में जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सोमदेव सिंह को प्रशस्ति पत्र को सौपते हुए इस उपलब्धि के लिए हौसला अफज़ाई की। बताते चले कि योजना के उच्च स्तर से सतत् अनुश्रवण के फलस्वरूप 75 लाख कृत्रिम गर्भाधान के सापेक्ष भौतिक रूप से लगभग 64 लाख कृत्रिम गर्भाधान (पूर्ति 85 प्रतिशत) किया गया, जबकि डिजीटल ऑकड़ों (इनाफ पोर्टल पर अंकित ऑकड़े) के अनुसार लगभग 56 लाख (पूर्ति 75 प्रतिशत) कृत्रिम गर्भाधान किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से कृत्रिम गर्भाधान के सापेक्ष गर्भधारण, संतति प्राप्ति के आँकड़ों को इनाफ पोर्टल पर अंकित करने के सम्बन्ध में सतत् अनुश्रवण किया जा रहा। निकट भविष्य में उन्नत संतति से प्राप्त उच्च उत्पादक पशुओं द्वारा प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में त्वरित वृद्धि दृष्टिगोचर होगी।