समस्तीपुर के मजदूर की दिल्ली में छत से गिरकर मौत

मजदूर की दिल्ली में छत से गिरकर मौत हो गई है। मृतक की पहचान जिला के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के कांचा गांव निवासी सोगारत राय के पुत्र कमलू राय के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पांच मंजिला इमारत से गिरकर उसकी मौत हुई है ।घटना के संबंध में कांचा पंचायत के मुखिया पति ने बताया कि कमलू राय पिछले महीने पिछले महीने से दिल्ली में एक ठेकेदार के अंदर रहकर मजदूरी का काम करता था और रविवार को काम करने के दौरान छत से गिरकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मोबाइल के माध्यम से ठेकेदार द्वारा परिजनों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया और परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है ।बताया जाता है कि मृतक शादीशुदा था और चार भाइयों में सबसे बड़ा था।