सरपंच प्रतिनिधि की ट्रेन से कटकर हुई मौत, गांव मे पसरा मातम

जहानाबाद। स्थानीय प्रखंड के रीवां ग्राम कचहरी के सरपंच प्रतिनिधि के ट्रेन के चपेट आने से चिलबिली -औरेयाँ के समीप गया- दिन दयाल उपाध्याय रेल खंड पर पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई। सरपंच प्रतिनिधि की मौत की खबर जैसे ही गाँव में पंहुची तो पुरे पंचायत में मातम से छा गया। मृतक सरपंच प्रतिनिधि रीवाँ गाँव के धर्मराज पासवान पिता स्व.लाला पासवान बताया जा रहा है। मृतक की उम्र लगभग तीस बर्ष बताया जाता है। यह कहीं जा रहे थे कि पटरी पार करने दौरान ट्रेन के चपेट में आ गये। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।परिजनों द्वारा उनकी शव रेलवे पटरी से गांव लाकर अंतिम दाह- संस्कार कर दिया गया। परिजनों द्वारा नही पोस्टमार्टम कराया गया । ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा था कि सरपंच प्रतिनिधि आज ही अपनी पत्नी को सुबह आठ बजे लेकर घर आया उसके बाद पत्नी को घर छोड़कर कहीं जा रहा था तभी यह घटना घट गई।घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। लोगों के बीच कई तरह की चर्चा हो रही है ।