युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

संत कबीर नगर,थाना बखिरा पुलिस* द्वारा मु0अ0सं0 93 / 2023 धारा 326 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त नाम पता विपुल पाठक पुत्र चिन्तामणि पाठक निवासी छपिया अव्वल थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
   विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 17.03.2023 को वादिनी के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेक दिया गया था, जिसके संबंध में वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था, बखिरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को आज दिनांक 19.03.2023 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस का विवरणः-* प्रभारी चौकी बखिरा उ0नि0  जितेन्द्र कुमार सिंह, कां0 कपिलदेव गौड़ ।