
अररिया: अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने फारबिसगंज थाना का बुधवार को औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उसके साथ फारबिसगंज एसडीपीओ खुशरू सिराज,थानाध्यक्ष आफताब अहमद समेत थाना के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
एसपी ने थाना परिसर के साथ थाना के जमीन का जायजा लिया।साथ ही जब्त गाड़ियों के रखरखाव को देखते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष को दिया।एसपी ने थाना भवन के पास प्रवेश द्वार के पास खाली जमीन पर मिट्टी भराई कर उसके समतलीकरण का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया।साथ ही परिसर में खराब चापाकल को दुरुस्त करने और थाना में आने वाले शिकायतकर्ता के बैठने के लिए समुचित प्रबंध का निर्देश दिया गया।
एसपी ने थानाध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ कांडों की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान केसों के निष्पादन में तेजी लाने और अनुसंधान की बारीकियों पर ध्यान देने की नसीहत पुलिस अधिकारियों को दी।एसपी ने फरार वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश देते हुए नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने का आदेश दिया।साथ ही रात्रि गश्ती के साथ दीवा गश्ती में भी तेजी लाने और क्विक रिस्पांस टीम के जवानों को बाजार में खासकर बैंक और मंडी क्षेत्र में बाइक से लगातार गश्ती करने का निर्देश दिया।