महायोगी गोरखनाथ विवि के विद्यार्थियों ने किया उद्योग भ्रमण*

गोरखपुर,। महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को मंगलवार को इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड (आईजीएल), गीडा में इंडस्ट्रियल विजिट (उद्योग भ्रमण) कराया गया। विद्यार्थियों ने वहां अल्कोहल बनाने के उपकरण, विधि, गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया एवं पैकेजिंग यूनिट को देखा।

इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड प्रबंधन की तरफ से डॉ सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि यहां पूरी तरह से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जीरो वेस्ट प्रणाली पर काम किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने फर्मेंटेशन के लिए उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल एवं प्रयुक्त किए जाने वाले उत्प्रेरकों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।/उद्योग भ्रमण का यह कार्यक्रम संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व एवं संकाय की सहायक आचार्या डा अनुपमा ओझा, प्रयोगशाला सहायक सौम्या व मिताली के सहयोग से संपन्न हुआ।