बार के निर्वाचित पदाधिकारियों का कचहरी में स्वागत किया

झांसी। 31 मई को मतगणना के बाद विजयी घोषित जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों का स्वागत दूसरे दिन भी जारी रहा। जिला न्यायालय परिसर में चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला व महामंत्री के पी श्रीवास्तव का अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस दौरान मौजूद नवनिर्वाचित जिला बार अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने वकीलों के हित में किये जाने वाले प्राथमिक कार्यों की सूची गिनाई और कहा कि वकीलों की हर परेशानी के निराकरण को वे सदैव तत्पर हैं।