
नई दिल्ली. अगर आपसे कोई पूछे की दुनिया में एक जोड़ी जूते की कीमत ज्यादा से ज्यादा कितनी हो सकती है, तो शायद आपका जवाब होगा कि कुछ लाख रुपये. लेकिन, दुनिया के सबसे महंगी जूतों की जोड़ी का रेट आपके अनुमान से बहुत ज्यादा है. मून स्टार शूज दुनिया का सबसे महंगा जूता है और इसकी कीमत 163 करोड़ रुपये है. इस सोने से बने और हीरे जड़े इस बेशकीमती जूते की डिलीवरी हैलीकॉप्टर से हुई थी.
इतना ही नहीं इस जूते को बनाने में उल्कापिंड के मेटिरियल का इस्तेमाल किया गया है. बुर्ज खलीफा के तर्ज पर बने इस सैंडल को एंटोनियों वियत्री ने 2017 में बनाया है. 30 कैरेट के हीरे लगे हैं. जूते की गगनचुंबी आकार की हील सोने से बनी है और इसका वैंप हीरे से ढकी है.
पैशन डायमंड शूज
पैशन डायमंड शूज (Passion Diamond Shoes) दुनिया का दूसरा सबसे महंगा जूता है. इसकी कीमत 1.39 अरब रुपये है. जदा दुबई और पैशन ज्वेलर्स ने इसे मिलकर बनाया है. जदा दुबई हीरे वाले जूते बनाने के लिए मशहूर है. दुबई के अखबार यह लग्जरी जूता हीरों और असली सोने से बना है. प्योर गोल्ड से बने इस जूते को डिजाइन करने और बनाने में 9 महीने का वक्त लगा है.
डेबी विंघम हाई हील्स
डेबी विंघम हाई हील्स की कीमत 1.24 अरब रुपये है और यह दुनिया का तीसरा सबसे महंगा जूता है. डेबी विंघम को इस जूते को बर्थडे गिफ्ट के रूप में बनाने का ऑर्डर दिया गया था. इसकी हील में दुनिया के बेशकीमती रत्न जड़े हुए हैं. जूते की बॉडी प्लेटिनम से बनी है और चमड़े को 24 कैरेट सोने से रंगा गया है. जूते की सिलाई 18 कैरेट सोने के धागे से की गई है.
रूबी स्लीपर्स
हैरी विंस्टन रूबी स्लीपर्स को 4,600 माणिकों के इस्तेमाल से बड़ी मेहनत से बनाया गया था. इन जूतों में 50 कैरेट के हीरे के अलावा 1350 कैरेट के माणिक लगे हैं. रूबी स्लीपर्स की कीमत 24,70,42,368 रुपये है.
स्टुअर्ट वीट्ज़मैन रीटा हेवर्थ हील्स
स्टुअर्ट वीट्ज़मैन रीटा हेवर्थ हील्स की कीमत 24 करोड़ रुपये है. रिटा हेवर्थ हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. डिजाइनर स्टुअर्ट वेट्जमैन ने रीटा झुमके की एक जोड़ी का इस्तेमाल कर इन्हें बनाया है. झुमके जूतों के सेंटर में लगाए गए हैं. पैर के अंगूठे के चारों तरफ हीरे, नीलम और माणिक लगाए गए हैं. ये जूते रीटा हेवर्थ की बेटी राजकुमारी यास्मीन आगा खान के पास हैं.