ट्रैक्टर ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

जहानाबाद। एक बांस की झाड़ी में शनिवार के सुबह ट्रैक्टर ड्राइवर का शव मिला।ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि देर रात उनकी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर देने के बाद शव को बांस की झाड़ी में लाकर छिपा दिया।

सुबह में जब ग्रामीणों ने बांस की झाड़ी में शव को देखा तो बौसी थाना पुलिस के साथ घरवालों को सूचना दी गई।जिसके बाद मौके पर बौसी थाना पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।शव की पहचान करंकिया गांव के ट्रैक्टर चालक तारिकूल इस्लाम के रूप में की गई है।बदमाशों ने उनके सर और छाती में बायीं ओर गोली मारी है।जबकि एक मिस फायर गोली भी मौके से पुलिस ने बरामद किया है।

घटना को लेकर मृतक के भाई सरवर आलम ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के रूप में तारिकूल इस्लाम काम करता था।वह अपने साले के साथ अन्य ग्रामीणों का ट्रैक्टर चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण। किया करता था।रात में भी वह ट्रैक्टर लेने के लिए घर से निकला था।लेकिन वह रात में घर नहीं पहुंचा।सुबह में स्थानीय लोगों ने जब खेत में शव को पड़ा देखा तो जाकर इसकी सूचना परिजनों को मिल पाई।जिसके बाद फिर परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक तारिकूल इस्लाम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। वही मामले की जांच में जुटी है इस मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया की हत्या करने वाला कोई जान पहचान का नजदीक का व्यक्ति है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।पुलिस एफएसएल टीम की भी मदद ले रही है।जल्द ही हत्या के मामले का खुलासा कर लेने का एसडीपीओ ने दावा किया।