मंदिर जैसा बनेगा जम्मू तवी रेलवे स्टेशन-अश्विनी वैष्णव

Jammu Tawi railway station will be built like a temple - Ashwini Vaishnav

जम्मूतवी. माता वैष्णो देवी  के दरबार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार जम्मूतवी रेलवे स्टेशन  पहुंचने वाले यात्रियों को एक अलग ही रूप में नजर आएगा. नया रेलवे स्टेशन कैसा होगा और ये किस तरह का दिखेगा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी एक झलक शेयर की है. वैष्णव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें ये स्टेशन किसी मंदिर की तरह दिखाई दे रहा है. हालांकि ये वीडियो एनीमेटेड है लेकिन इसमें स्टेशन की भव्यता देखते ही बन रही है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. इसमें लिखा है, जम्मूतवी रेलवे स्टेशन की प्रस्तावित डिजाइन. जय माता दी. रेल मंत्री ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पार्किंग से लेकर रेलवे लाइन तक का इलाका साफ नजर आ रहा है. प्रस्तावित डिजाइन में स्टेशन के एंट्री गेट पर गुंबद जैसी डिजाइन बनी दिख रही है.

हालांकि स्टेशन को इस तरह बनाने और ये कब तक बनकर तैयार होगा, इसको लेकर फिलहाल कोई तिथि नहीं बताई गई है. फिलहाल इसमें कितना खर्च आएगा इसका भी अनुमान नहीं है.

सोमनाथ स्टेशन के लिए 157.4 करोड़ आवंटित
बता दें इससे पहले अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के सोमनाथ स्टेशन के प्रस्तावित डिजाइन का वीडियो शेयर किया था. इस स्टेशन की डिजाइन कुछ कुछ सोमनाथ मंदिर जैसी ही है. इसे मंदिर के जैसा ही वास्तुशिल्प दिए जाने के लिए 157.4 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.
इसके अलावा झांसी के दतिया रेलवे स्टेशन को भी पीतांबरा पीठ मंदिर जैसा बनाने की योजना पर जल्द काम शुरू होगा.